बीएचयू ने नई पहल और विकासोन्मुखी प्रयासों के बेहतर प्रचार के लिए लांच किया नया वेबपेज

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 23.05.2025: काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपनी नई पहलों, छात्र कल्याण कार्यक्रमों, शिक्षकों के विकास हेतु किये गए उपायों और विश्वविद्यालय व इसके समुदाय की समग्र प्रगति के लिए अन्य कदमों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक समर्पित समाचार वेबपेज लॉन्च किया है। www.news.bhu.ac.in वेबपेज पर समाचार, गतिविधियाँ, पहल, उपलब्धियाँ, पेटेंट, परियोजनाएँ और वीडियो गैलरी प्रदर्शित जैसे विभिन्न टैब दिये गए हैं, जो विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों, विकास और कैंपस लाइफ का व्यापक अवलोकन प्रदान करती है।

इस पेज का औपचारिक शुभारंभ प्रो. राकेश रमन, समन्वयक, कंप्यूटर सेंटर द्वारा किया गया, जिनके साथ प्रो. राजेश कुमार, उप समन्वयक, कंप्यूटर सेंटर, श्री नवीन चौबे, सिस्टम मैनेजर, प्रो. अनुराग दवे, प्रोफेसर-इन-चार्ज, बाह्य सम्प्रेषण, और डॉ. राजेश सिंह, जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. राकेश रमन ने कहा कि नया वेबपेज विश्वविद्यालय को विभिन्न हितधारकों तक अपनी पहुँच बढ़ाने और संस्थान की सकारात्मक छवि बनाने में मदद करेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस पेज को ‘नमस्ते बीएचयू’ आधिकारिक ऐप से जोड़ने के बारे में भी विचार किया जाना चाहिए, ताकि इसका प्रभाव अधिकतम हो सके। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने कंप्यूटर सेंटर के साथ मिलकर इस सहयोगात्मक प्रयास को मूर्त रूप दिया।

बाह्य सम्प्रेषण के आचार्य प्रभारी प्रो. अनुराग दवे ने कहा कि बीएचयू एक जीवंत परिसर है। जहाँ अनेक अवसर उपलब्ध हैं और इन्हें व्यापक प्रचार व प्रसार मिलना चाहिए। यह नया वेबपेज इन अवसरों को उजागर करने का एक प्रमुख माध्यम बनेगा। उन्होंने एसआरके इंटर्न्स की सक्रिय भागीदारी की भी सराहना की, जिन्होंने इस पहल की योजना और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़े -  एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन

कंप्यूटर सेंटर के उप समन्वयक प्रो. राजेश कुमार ने विश्वास जताया कि यह वेबपेज विश्वविद्यालय की छवि और ब्रांड वैल्यू को सुदृढ़ करने का उत्कृष्ट मंच सिद्ध होगा। सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर श्री नवीन चौबे ने बताया कि हितधारकों की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए वेबपेज में जल्द ही कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि और उपलब्धियों को बढ़ावा देने में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रशेखर ग्वाड़ी ने बताया कि यह वेबपेज विश्वविद्यालय की प्रमुख झलकियों को एक ही स्थान पर प्रस्तुत करेगा। इस अवसर पर एसआरके इंटर्न्स (बाह्य सम्प्रेषण) – प्रखर गांधी, रुचि, अंकित, आदित्य सोनकर, आदित्य गोंड, प्रतीक कुमार, सत्यम सौरभ, मिथिलेश कुमार, आकाश जायसवाल तथा विश्वविद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Shiv murti