थाना फूलपुर के नवीन भवन के निर्माण का भूमि-पूजन कार्यक्रम, माननीय विधायक पिण्डरा एवं पुलिस आयुक्त ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन निर्माण की रखी आधारशिला
7.85 करोड़ की लागत से बनने वाले नया थाना भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा युक्त, सरकार की “स्मार्ट पुलिसिंग” की पहल के तहत एक महत्वपूर्ण कदम ।
थाना भवन निर्माण में गुणवत्ता व समय सीमा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही ग्रीन बेल्ट के रूप में निर्धारित स्थान पर पौधारोपण किये जाने का दिया गया निर्देश ।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा थाना फूलपुर हेतु नये थाना भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया । माननीय विधायक पिण्डरा श्री अवधेश सिंह एवं पुलिस आयुक्त महोदय ने विधिवत पूजा अर्चना कर भवन निर्माण की आधारशिला रखी । भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि यह भवन न केवल पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर कार्यक्षेत्र प्रदान करेगा बल्कि जनता के शिकायतों के निस्तारण में भी महत्वपूरण भूमिका निभायेगा । भवन का निर्माण गुणवत्ता और समय सीमा को ध्यान में रखकर किया जायेगा । भवन में सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम, महिला सहायता कक्ष, डिजिटल रिकार्ड सिस्टम, प्रशासनिक कक्ष, कार्यालय आदि प्रशासनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी । इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।