दिनांक 04.10.2024 को महाकुंभ मेला 2024-25 के अंतर्गत होने वाले अस्थायी विद्युत कार्यों का आरंभ प्रयागराज के परेड क्षेत्र में त्रिवेणी रोड पर उपकेंद्र के भूमि पूजन से हुआ। इस उपकेंद्र का भूमि पूजन श्री शंभू कुमार (आईएएस), प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किया गया। महाकुंभ मेला 2025 के दौरान विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने हेतु 85 नग 2×400 केवीए डीटी स्थापित किए जाएंगे, साथ ही 182 किमी एचटी लाइन और 1405 किमी एलटी लाइन बिछाई जाएगी। 128 नग 100 केवीए के ट्रांसफार्मर ट्यूबवेल के लिए, 67,000 एलईडी स्ट्रीट लाइट्स, 2,000 सोलर हाईब्रिड लाइट्स और 15 नग आरएमयू की स्थापना की जाएगी।
इस बार महाकुंभ मेले में पहली बार अभिनव प्रयोग के रूप में सोलर हाईब्रिड लाइट्स, हाईमास्ट जनरेटर और 11 केवी आरएमयू की स्थापना की जा रही है। श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के शिविरों में कुल 4,25,000 नग एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट्स लगाकर विद्युत संयोजन प्रदान किया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने पूजा के बाद उपस्थित अभियंताओं को निर्देशित किया कि सभी अस्थायी कार्य समय से पूरे किए जाएं।
भूमि पूजन के दौरान श्री जितेंद्र नलवाया, निदेशक (तकनीकी), पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी, मुख्य अभियंता इं. पी.के. सिंह, अधीक्षण अभियंता इं. मनोज गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।