


ब्यूरो चीफ -गणपत राय।

चंदौली में भारतीय किसान यूनियन और मजदूरों ने सिंचाई की समस्या को लेकर आंदोलन किया। धरने के चौथे दिन किसानों ने धानापुर-जमानियां मार्ग को जाम कर शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला किया और गुरैनी पंप को पूरी क्षमता से चलाने की मांग की। किसानों ने एलान किया कि अब वे जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का पुतला जलाएंगे।
सैयदराजा विधान सभा के गुरैनी पम्प कैनल पर धरना चौथे दिन भी जारी रहा। किसान नेता सारनाथ सिंह ने बताया कि धरने के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं आया। पंप कैनाल सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है। ट्रांसफार्मर जलने के बाद आनन-फानन में रिपेयर कर पंप चालू किया गया, लेकिन लो वोल्टेज की समस्या बनी रही, जिससे एक ही पंप से किसानों की रोपाई संभव नहीं हो पाई। नाराज किसानों ने दोपहर में मार्ग जाम कर नारेबाजी की।
दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि धरने की रूपरेखा कल से बदली जाएगी और जिम्मेदारों का पुतला दहन किया जाएगा। किसान नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि जले हुए ट्रांसफार्मर को 22 दिन पहले रिपेयर कर दिया गया होता तो किसानों की धान की रोपाई हो गई होती।