magbo system

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तहसील दिवस पर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

सावन में मांस की दुकानों के संचालन पर लगे प्रतिबंध

ओबरा/ सोनभद्र – भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा। मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सोनी ने पत्र के माध्यम से बताया कि सावन के पावन माह होने की वजह से शिव भक्त एवं कावरियों द्वारा ओबरा नगर के चोपन रोड मुख्य मार्ग से प्रति दिन मठ मंदिरों के लिए आवागमन किया जाता है परन्तु कुछ लोगों द्वारा खुले आम इस मार्ग पर मछली, मीट, मुर्गा एवं अंडे की दुकानों का संचालन किया जा रहा है जो हिन्दू धर्म की आस्था व पावन पर्व को अपवित्र करने जैसा कृत्य है।

उक्त दुकानों के संचालन से दुर्गंध एवम गन्दगी के कारण वहां से गुजर पाना दुभर हो गया है। इसलिए अविलंब मुख्य मार्ग चोपन रोड के दुकानों के संचालक पर पूरे सावन माह तक प्रतिबंध लगाया जाए।

अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने आश्वासन देते हुए उचित कार्यवाही के लिए थाना ओबरा को निर्देशित किया।

रिपोर्ट . कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

खबर को शेयर करे