RS Shivmurti

तेजाब कांड के वांछित आरोपी को भांवरकोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर

RS Shivmurti

गाजीपुर। भांवरकोल पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी तथा बच्चों पर तेजाब फेंकने के आरोपी को गुरुवार की सुबह मनिया मिर्जाबाद पेट्रोल टंकी के समीप गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह मैं अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील था। इसी बीच मनिया मिर्जाबाद टंकी के समीप किसी वाहन के इंतजार में एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम रामबचन पुत्र बंझारू निवासी रसूलपुर बताया। थानाध्यक्ष ने बताया उक्त व्यक्ति दो सप्ताह पूर्व पत्नी बच्चों पर तेजाब फेंककर भाग गया था। पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इस मामले में इसकी पीड़ित पत्नी ने इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार व्यक्ति को सुंसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी कांस्टेबल गौरव राय आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  निकाली गई जागरूकता रैली,सीडीओ ने दिलाई शपथ
Jamuna college
Aditya