magbo system

त्योहारों से पहले डीआईजी ने संभाली कमान, मंडुवाडीह में किया पैदल गश्त

वाराणसी। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सोमवार की शाम डीआईजी शिवहरी मीणा ने मंडुवाडीह चौराहे का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद थानाप्रभारी अजयराज वर्मा सहित पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने मंडुवाडीह तिराहे और आसपास के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वाराणसी पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से दूर रहें और किसी भी असामाजिक तत्व की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

खबर को शेयर करे