
वाराणसी। मुख्यमंत्री के शहर आगमन, भ्रमण और प्रवास को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ विस्तृत बैठक की। उन्होंने सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं को मजबूत और त्रुटिरहित रखने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि महत्वपूर्ण मार्गों, संवेदनशील प्वाइंट्स, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। सर्वेक्षण के आधार पर जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त सुरक्षा घेरा बनाया जाए और हर स्थान पर सतत निगरानी बनी रहे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल और वीआईपी मार्गों पर ड्रोन से एयरियल मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मिलते ही तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह तैयार रहें और ड्यूटी को मनोयोग, अनुशासन और सतर्कता के साथ निभाएं। वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए टीमें अलर्ट मोड पर रहें।
शहर के होटल, लॉज, ढाबा और अन्य ठहरने वाले प्रतिष्ठानों की गहन चेकिंग के निर्देश भी दिए गए। वहां ठहरे लोगों के पहचान पत्रों का अनिवार्य सत्यापन कराया जाएगा ताकि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान समय से हो सके। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग, डायवर्जन, उचित साइनज और प्वाइंटवार तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, रस्सों का उपयोग और संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।