
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने होने वाले विद्युत सुधार कार्य की गहन समीक्षा कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में 548 करोड़ रुपए धनराशि से वाराणसी में विद्युत व्यवस्था का होने वाले बुनियादी सुधार कार्य की गहन समीक्षा कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बास बल्ली पर लटकते विद्युत तारों को शत-प्रतिशत व्यवस्थित किये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने 16 नए बनने वाले विद्युत सब स्टेशन के निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर कराए जाने हेतु उन्होंने निर्देशित किया।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मरों का वर्तमान लोड के अनुसार नये 1202 विद्युत ट्रांसफार्मरों का उच्चीकरण, 16 सब स्टेशन का नव निर्माण, 21 जगह एडिशनल ट्रांसफार्मर, 552 किमी एल टी लाइन तथा 1246 किमी एलटी लाइन का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए स्वीकृत धनराशि से कार्यों को शुरू करा कर युद्ध स्तर पर पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि प्रस्तावित 15 नए विद्युत उपकेंद्रों के लिए स्थान चयन शीघ्र कर लिया जाए। इसके लिए क्षेत्र का भ्रमण कर उचित व निर्विवाद स्थल का चयन सुनिश्चित कर लें।इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली व शिथिलता नहीं होनी चाहिए। मंत्री ने कतिपय स्थानों पर बांस-बल्ली पर लटकते व जर्जर तारों से प्राथमिकता पर मुक्ति दिलाने का विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। विद्युत विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि दो हजार नए ट्रांसफार्मर लगाने व पुराने विद्युत ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए ठोस रणनीति बनाकर क्षेत्रों को चिह्नित कर लें और प्राथमिकता पर सूची तैयार कर कार्य कराये।
बैठक में चीफ इंजीनियर राकेश कुमार के साथ ही विद्युत विभाग के सभी अधीक्षण एवं अधिशासी अभियंता आदि अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।