magbo system

बरेका महाप्रबंधक ने कर्मशाला, चिकित्सालय एवं कर्मचारी कैंटीन का किया औचक निरीक्षण

दिव्यांगजन कर्मचारियों की सेवा भावना और समर्पण की बरेका महाप्रबंधक ने की सराहना

वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने सोमवार को कर्मशाला के विभिन्न शॉप्स, बरेका केंद्रीय चिकित्सालय तथा कर्मचारी कैंटीन का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बरेका महाप्रबंधक ने शॉप फ्लोर का भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन कार्यों, लोको उत्पादन की प्रगति, कार्यस्थल की संरक्षा, स्वच्छता और कार्यकुशलता की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए बरेका मे लोको उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य की गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान 5.0 के अंतर्गत चल रहे साफ-सफाई कार्यों की भी सराहना की।इसके उपरांत श्री सिंह ने कर्मचारी कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने बरेका कैंटीन में स्वयं भुगतान कर अपने सहयोगी कर्मचारियों को चाय पिलाई और उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा बैठने की सुविधाओं का जायजा लिया। इस नेक पहल की सभी ने सराहना की।महाप्रबंधक ने इसके बाद बरेका केंद्रीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा बच्चा वार्ड, महिला वार्ड और पुरुष वार्ड में जाकर मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने चिकित्सालय कर्मचारियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और स्वच्छता, सुव्यवस्था एवं डिजिटल रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में हाल ही में स्थापित पूर्णतः स्वचालित बीपी ट्रैकर मशीन का स्वयं उपयोग करते हुए निरीक्षण किया तथा आधुनिक तकनीक के प्रयोग की सराहना की।निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने एक प्रेरणादायक और मानवीय पहल के तहत कॉन्ट्रैक्ट दिव्यांगजन कर्मचारियों की कार्य को विशेष रूप से देखा ।
उन्होंने सपना (महिला वार्ड), प्रीति (प्रयोगशाला), अनिल यादव (पुरुष वार्ड) एवं श्री कुलदीप (रजिस्ट्रेशन कार्यालय) द्वारा निभाई जा रही मरीजों के डेटा एंट्री और प्रशासनिक कार्यों की सराहना की और इस पहल को बरेका परिवार के लिए प्रेरणादायक बताया।
महाप्रबंधक ने कहा कि दिव्यांगजन कर्मचारी शक्ति स्वरूप हैं। उनकी लगन और प्रतिबद्धता मानवीय मूल्यों का प्रतीक है। हम उन्हें हर संभव अवसर और सम्मान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस प्रकार की पहल की पूरे बरेका में विशेष रूप से चर्चा है और सभी ने इस कार्य की सराहना की।इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर साकेत, डॉ. मधुलिका, डॉ. संतोष कुमार मौर्य सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे