उक्त कार्यवाही उपनिरीक्षक गौरव उपाध्याय , मुख्य आरक्षी राकेश प्रताप ,आरक्षी राजन के द्वारा मु0अ0स0 179/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना बड़ागांव कमिश्नरेट वाराणसी से संबन्धित अभियुक्त/वारंटी कृष्णकांत पुत्र स्वर्गीय बच्चा निवासी ग्राम करौंदा पोस्ट बीकापुर थाना पवारा जिला जौनपुर के विरुद्ध माननीय न्यायालय से 84 BNSS कुर्की की उद्घोषणा का आदेश के क्रम में अभियुक्त के घर पर कुर्की की उद्घोषणा की गई.