magbo system

Editor

बड़ागाँव पुलिस ने लूट के वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में दबोचा, सोने के कुण्डल और अवैध असलहा बरामद

थाना बड़ागाँव क्षेत्र में 28 अक्टूबर को हरहुआ स्थित एक घर में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया। दोपहर में हुई इस वारदात में दो बदमाशों ने एक वृद्ध महिला को धमकाकर सोने के कुण्डल और लॉकेट छीना था। मामले की जांच के लिए पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के निर्देश पर एक टीम बनाई गई, जिसने 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंच बनाई।

VK Finance

चार दिसंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे कॉलोनी लहरतारा के पास से वांछित आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी सोनू सिंह राजपूत के साथ मिलकर लूट करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर बरामदगी के दौरान उसने छिपाए असलहे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस ने मौके से दो पीली धातु के कुण्डल, 315 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया। आरोपी पर आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में कार्रवाई की गई है। घटना का सफल खुलासा करने पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment