magbo system

वाराणसी में अवैध निर्माण पर कार्यवाही, बार को किया सील

उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वाराणसी जोन-3) की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए कार्यवाही की।

वार्ड-दशाश्वमेध के अंतर्गत रथयात्रा चौराहे पर स्थित एस.एन.डी. (S&D) मॉल के भूतल पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए “ओबरबा एक्सप्रेसो” (OBARBA EXPRESSO) नाम से बार संचालन हेतु फिनिशिंग का कार्य चल रहा था। नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा के तहत, दिनांक 20 दिसंबर 2024 को इसे सील कर दिया गया।

इस कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति और अवर अभियंता रविंद्र प्रकाश उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील की है कि बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए कोई निर्माण कार्य न करें। ऐसा न करने पर प्राधिकरण सख्त कानूनी कार्यवाही करेगा। यह कदम अवैध निर्माणों को रोकने और नियमानुसार विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

खबर को शेयर करे