magbo system

वाराणसी कचहरी में बवाल : दारोगा सहित दो पुलिसकर्मियों की पिटाई, बार काउंसिल ने की निंदा

वाराणसी के कचहरी परिसर में मंगलवार को पुलिस और कतिपय लोगों के बीच जबरदस्त बवाल हो गया। घटना में दो पुलिसकर्मियों जिसमें एक बड़ागांव थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर हैं, की जमकर पिटाई कर दी गई। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया।
दरअसल, बीते दिनों चेकिंग के दौरान एक दरोगा द्वारा वकील शिवप्रताप सिंह से दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। इसी घटना से नाराज वकीलों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान बड़ागांव थाने पर तैनात दारोगा मिथिलेश कुमार और कांस्टेबल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल दरोगा मिथिलेश कुमार को सर में गम्भीर चोट होने की वजह से दिनदयाल अस्पताल के ट्रामा सेंटर से BHU ट्रामा भेज दिया गया है।
वहीं हालात बिगड़ते देख घटनास्थल पर जिलाधिकारी समेत अपर पुलिस आयुक्त, डीसीपी वरुणा, एडीसीपी क्राइम, एडीसीपी वरुणा पहुंच गये। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल वीडियो फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि हमले में शामिल कतिपय लोगों की पहचान की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बनारस और सेंट्रल बार घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए घायल पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बार काउंसिल के पदाधिकारियों के अनुसार पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों का बचाव नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी इस तरह की मारपीट की घटना की कठोर शब्दों में निंदा की। वहीं अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने पूरे मामले की जांच के उपरांत घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इसके अलावा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा है कि मारपीट करने वालों की पहचान कराई जा रही है, सभी आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबर को शेयर करे