
वाराणसी, 20 नवम्बर 2025। रेल प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित बनारस रेलवे स्टेशन के अल्फाबेटिकल कोड में बदलाव किया है। अब तक उपयोग में रहे “BSBS” को बदलकर नया कोड “BNRS” कर दिया गया है, जो 01 दिसम्बर 2025 से प्रभावी होगा। इसके बाद यात्रियों को टिकट बुकिंग या आरक्षण के समय इसी नए कोड का प्रयोग करना होगा, चाहे वह यात्री आरक्षण केंद्र हो, नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम या आईआरसीटीसी की वेबसाइट।
गौरतलब है कि 15 जुलाई 2021 को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस किया गया था। स्टेशन के नाम बोर्ड पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के साथ संस्कृत में “बनारसः” भी अंकित है, जो काशी की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाता है।
नव-पुनर्निर्मित बनारस स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विश्वस्तरीय परिसर के रूप में उभरा है। यहां विशाल प्रतीक्षालय, विभिन्न श्रेणियों के वेटिंग रूम, एसी और नॉन एसी रिटायरिंग रूम, डारमेटरी, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, वीआईपी लाउन्ज, एस्केलेटर, लिफ्ट, पार्किंग और सेल्फी प्वाइंट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। परिसर की वास्तुकला काशी की आस्था और परंपरा की झलक देती है, जबकि फव्वारे और हरियाली स्टेशन के वातावरण को और आकर्षक बनाते हैं। यह स्टेशन अब न केवल परिवहन का केंद्र बल्कि शहर की पहचान बन चुका है।