RS Shivmurti

सभी एआई एप पर प्रतिबंध

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

केंद्र ने जारी किया निर्देश, सरकारी कर्मचारी भूलकर भी न करें इस्तेमाल

RS Shivmurti

नई दिल्ली। भारतीय वित्त मंत्रालय ने चैटजीपीटी और डीपसीक जैसे एआई टूल्स और एप्लिकेशन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में कहा गया है कि सरकारी कंप्यूटरों पर एआई-सक्षम एप्लिकेशन का उपयोग गोपनीय सरकारी जानकारी को खतरे में डाल सकता है। इसके मद्देनजर, मंत्रालय ने सभी कर्मचारियों को आधिकारिक उपकरणों पर ऐसे टूल्स के उपयोग से बचने की सलाह दी है। यह आदेश वित्त सचिव की मंजूरी के बाद जारी किया गया है और इसे राजस्व, आर्थिक मामलों, व्यय, सार्वजनिक

उपक्रम, डिपैम और वित्तीय सेवाओं सहित प्रमुख सरकारी विभागों को भेजा गया है। यह प्रतिबंध वैश्विक स्तर पर एआई टूल्स को लेकर बढ़ती चिंताओं का हिस्सा है। कई एआई मॉडल, जिनमें चैटजीपीटी भी शामिल है, उपयोगकर्ता इनपुट को बाहरी सर्वरों पर प्रोसेस करते हैं, जिससे डेटा लीक या अनधिकृत पहुंच की आशंका बनी रहती है। इससे पहले, कई निजी कंपनियों और वैश्विक संगठनों ने भी एआई टूल्स के उपयोग को सीमित कर दिया है ताकि संवेदनशील डेटा के गलत इस्तेमाल से बचा जा सके। इससे पहले इटली और ऑस्ट्रेलिया ने भी चाइनीज एआई टूल डीपसीक को बैन किया है।

इसे भी पढ़े -  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा
Jamuna college
Aditya