थाना कोतवाली एवं एसओजी टीम जनपद बलिया पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के नकद पैसे,मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध/वांछित अपराधियों/वारण्टी के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री संजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
आज दिनांक 18.07.2024 को थाना कोतवाली टीम के उ0नि0 श्री माखन सिंह मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12.07.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 342/24 धारा 309(4) से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगणों 1. सन्तोष सिंह उर्फ रामरस उर्फ भोदू पुत्र रवीकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया 2. उदय सिंह पुत्र भीमल सिंह निवासी पटखौली थाना सुखपुरा जनपद बलिया को रामपुर उदयभान आईटीआई कालेज के पीछे बाग के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ विवरण-
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों ने दिनांक 12.07.2024 को दोपहर 01.00 बजे के लगभग रोडबेज बस स्टैण्ड के पास ई-रिक्शा में बैठी एक महिला से पर्स छीन कर भाग गये थे । जिसमें एक मोबाईल फोन, कुछ पैसे भी थें ।
अभियुक्तों की नियमानुसार तलाशी में उनके पास से लूट की घटना से संबंधित 1200/- रुपये नगद, 01 अदद सैमसंग मोबाईल मुकदमा वादिनी का एवं घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर मोटसाईकिल (बिना नंबर प्लेट) बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 342/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 में मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
संबंधित अभियोग-
- मु0अ0सं0 342/24 धारा 309(4) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली, जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-
- सन्तोष सिंह उर्फ रामरस उर्फ भोदू पुत्र रवीकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
- उदय सिंह पुत्र भीमल सिंह निवासी पटखौली थाना सुखपुरा जनपद बलिया ।
आपराधिक इतिहास-
1.संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ भोदू पुत्र रविकान्त सिंह निवासी ग्राम जजौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।
1.मुअसं. 29/19 धारा 2/3(1) यू.पी. गै.एक्ट थाना कोतवाली
2.मुअसं.294/18 धारा 279/411 भादवि0 थाना कोतवाली
3.मुअसं. 296/18 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली
4.मुअसं. 364/22 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट व 41/411/420/467/468/471 भादवि0
4.मुअसं. 119/18 धारा 379/411 भादवि0 थाना गड़वार
5.मुअसं. 134/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा
6.मुअसं. 32/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा
7.मुअसं. 181/21 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना भीमपुरा
8.मुअसं. 261/16 धारा धारा 41/411/413/414/419/420/467/468 थाना भीमपुरा बलिया ।
बरामदगी का विवरण-
- 1200/- रुपये नगद
- 01 अदद मोबाईल समसंग मुकदमा वादिनी का
- टीवीएस राइडर मोटसाईकिल (बिना नंबर प्लेट)
गिरफ्तारी की स्थान/ दिनांक /समय-
- रामपुर उदयभान आईटीआई कालेज के पीछे बाग में दिनांक 18.07.2024 समय 13.00 बजे दिन थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
गिरफ्तार/अनावरण करने वाली पुलिस टीम-
1.निरीक्षक श्री विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया मय टीम ।
2.उ0नि0 श्री कौशल पाठक प्रभारी एसओजी टीम बलिया मय टीम ।
- उ0नि0 श्री माखन सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- का0 विपिन कुमार पटेल थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- का0 विजय चौरसिया थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- का0 राजप्रताप सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
- का0 सर्वेश यादव थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस