magbo system

Editor

बलिया में बडौदा यूपी बैंक का लॉकर तोड़कर 21.58 लाख की चोरी, DIG ने किया निरीक्षण, पुलिस की तीन टीमें गठित

सोमवार की रात चोरों ने बैंक का ताला खोलकर 21 लाख 58 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया है। घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक व कैशियर को बैंक खोलने के दौरान मंगलवार की सुबह हुई। शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उधर, सूचना मिलते ही डीआईजी (आजमगढ़), पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक समेत फॉरेंसिक टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।

VK Finance

मऊ बलिया मार्ग पर बडौदा यूपी बैंक शाखा, संवरा चट्टी पर स्थापित है। सोमवार की शाम बैंक अपनी नियत समय पर बंद हुआ। इसके बाद अधिकारी व कर्मचारी अपने घर चले गए। मंगलवार की सुबह शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण एवं कैशियर स्वामी नाथ अपने नियत समय पर बैंक खोलने पहुंचे तो देखा कि बैंक के मेन गेट का ताला खुला था। यह देख वे अवाक रह गए। दोनों बैंक के अंदर गए तो लॉकर टूटा था और उसमें रखा 21 लाख 58000 रुपया गायब था। शाखा प्रबंधक ने रसड़ा कोतवाली पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किय

खबर को शेयर करे

Leave a Comment