
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को भी श्रद्धालुओं को बाबा का स्पर्श दर्शन नहीं मिल सकेगा। गर्भगृह में संगमरमर बदलने का कार्य रविवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। मरम्मत कार्य के कारण दिनभर वीआईपी और प्रोटोकॉल दर्शनार्थियों का प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबंधित रखा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कार्य की निरंतरता के चलते सोमवार को भी यही व्यवस्था लागू रहेगी।

मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर शम्भु शरण के अनुसार, गर्भगृह में हो रहे कार्य के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर में दिनभर होने वाली पांचों पहर की आरती में भी पर्याप्त समय लगता है। ऐसे में आरती की तैयारी से लेकर संपन्नता तक काम को रोकना आवश्यक हो जाता है, जिससे कार्य की गति प्रभावित न हो और किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और संयम बनाए रखें। कार्य पूर्ण होने के बाद स्पर्श दर्शन की सुविधा पुनः शुरू की जाएगी, जिसकी सूचना समय रहते दी जाएगी। मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह अस्थायी व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए की जा रही है।