RS Shivmurti

आजमगढ़ पुलिस ने खोए हुए 85 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 17 लाख रुपये) किए बरामद, वर्ष 2024 में अब तक कुल 1005 एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपये) बरामद कर किए स्वामियों को सुपुर्द

खबर को शेयर करे

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में गुमशुदा/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है।

RS Shivmurti

अभियान की प्रमुख बातें:

  • सीईआईआर पोर्टल पर शिकायतें:
    गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जाती है।
  • अभियान की शुरुआत:
    जनपद में फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल बरामदगी का अभियान प्रारंभ हुआ।
  • अब तक की उपलब्धि:
    फरवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक 920 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1 करोड़ 49 लाख रुपये) बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किए गए।
  • नवंबर 2024 की उपलब्धि:
    माह नवंबर 2024 में कुल 85 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 17 लाख रुपये) बरामद कर स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
  • कुल उपलब्धि (फरवरी-दिसंबर 2024):
    आज तक कुल 1005 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपये) बरामद कर नागरिकों को सौंपे गए हैं।

आज की कार्रवाई:

आज दिनांक 08 दिसंबर 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बरामद मोबाइल फोन उनके स्वामियों को सौंपे।

यह अभियान जनपद में नागरिकों का विश्वास और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसे भी पढ़े -  अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की हुई जोरदार टक्कर ,हुई मौत
Jamuna college
Aditya