ग्रामीण बैंक शाखा में चोरी का प्रयास, लॉकर सुरक्षित, सीसीटीवी व डीवीआर ले उड़े चोर
वाराणसी। जिले के म्यूजियम मुनारी रोड स्थित घुरहूपुर गांव के सामने सोमवार भोर में चोरों ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की सिंहपुर शाखा को निशाना बनाया। चोर बैंक का रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे और चोरी का प्रयास किया, हालांकि मेन लॉकर नहीं टूट पाने के कारण नकदी सुरक्षित रही। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ...