09
Aug
बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत किट के साथ ही मवेशियों के लिए भूसा एवं चारा की भी कराई गई है व्यवस्था शुक्रवार को लगभग एक हजार लोगों को राहत किट वितरित किए गए, अब तक लगभग 4000 से अधिक लोगों को राहत की उपलब्ध कराया जा चुका हैं बाढ़ से प्रभवित मवेशीयों हेतु अब तक कुल 6017 कुंतल भूसा का वितरण किया गया है बाढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे व्यक्तियों को अब तक 99763 पैकेट लंच, 15166 केला, 8872 पैकेट दूध, 3382 पैकेट ओआरएस, 41645 टेबलेट क्लोरिन आदि का वितरण किया गया गंगा नदी का जलस्तर 02.00 से0मी0…