काशी विद्यापीठ के पूर्व प्रमुख का निधन
उत्तम ब्लाक प्रमुख का खिताब मिल चुका है वाराणसी। लगातार चार बार तक काशी विद्यापीठ के ब्लाक प्रमुख रहने वाले हीरा प्रसाद उर्फ छक्कन मौर्य का मंगलवार को इलाज के दौरान निधन हो गया।जानकारी के अनुसार नर्सरी व्यवसाय से जुड़े छक्कन मौर्या पहली बार 1982 में मंडुवाडीह के ग्राम प्रधान बने।फिर 1990,1995 और 2000 तक ...