18
Nov
BA.2.86 या पिरोला स्ट्रेन COVID-19 का एक अत्यधिक म्यूटेंट वैरिएंट है. इसने संक्रमण के लक्षणों को बदल दिया है. हालांकि, यूके में इसके मामलों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी के लक्षण बदल रहे हैं, जिससे लोगों के चेहरे प्रभावित होने लगे हैं. Covid-19 के स्वाद या गंध की अनुभूति में कमी, तेज खांसी और सांस फूलना जैसे मामले अब आम हो गए हैं. जबकि पिरोला या BA.2.86 के नए लक्षण हैं, जैसे दस्त और थकान, दर्द, तेज बुखार, थकान, नाक बहना और गले में खराश है. इसके बाहर से दिखने…