सपने में भीड़ देखना – क्या यह जीवन की उलझनों का प्रतीक है? जानिए स्वप्न का गहरा संकेत
जब हम नींद में होते हैं, तो हमारी चेतना कई बार हमें ऐसे दृश्य दिखाती है जो सीधे हमारे भीतर के तनाव, विचार या भावनात्मक स्थिति से जुड़े होते हैं। ऐसा ही एक स्वप्न है “सपने में भीड़ देखना”, जो देखने में तो सामान्य लगता है, परंतु इसके पीछे छुपे संकेत बेहद गहरे और रहस्यमयी ...









