सपने में खुद को बीमार देखना : जानिए इस रहस्यमयी स्वप्न का सम्पूर्ण अर्थ, शुभ-अशुभ संकेत व उपाय
स्वप्न हमारे मन के छिपे डर, इच्छाओं और चिंताओं का दर्पण होते हैं। यदि आपने हाल ही में सपने में खुद को बीमार देखना देखा है तो यह साधारण स्वप्न नहीं है। ऐसा सपना आपके मन की गहराइयों में छुपी असुरक्षा, तनाव अथवा शारीरिक, मानसिक या भावनात्मक कमजोरी का संकेत हो सकता है। आइए जानते ...









