इंस्टा रील बनाती रही मौसी, गहरे पानी में डूब गई मासूम तान्या

खबर को शेयर करे

गाजीपुर के सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर छठ पूजा के दौरान गंगा स्नान करते समय चार साल की मासूम तान्या की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपनी चार साल की बेटी तान्या को लेकर अपने मायके, सैदपुर के बौरवां गांव आई थी।

सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ तान्या को गंगा स्नान के लिए सैदपुर नगर के पक्का घाट पर लेकर आई थीं। घाट पर मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या, उसकी मां और नानी स्नान कर रहे थे, जबकि तान्या की मौसी स्मृति किनारे खड़ी होकर सबकी इंस्टाग्राम रील बना रही थी।

इसी दौरान तान्या गहरे पानी की ओर बढ़ गई और डूबने लगी। पहले उसका पैर दिखाई दिया, फिर उसका सिर। इसके बाद वह अचानक पानी में समा गई। मौसी द्वारा बनाई गई वीडियो में यह दर्दनाक हादसा रिकॉर्ड हुआ है।

परिजन उसे तुरंत पानी से निकालने की कोशिश में जुट गए, लेकिन उसे बचा नहीं सके। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

इसे भी पढ़े -  एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ का लिया गया सैम्पल,किया गया सीज
Shiv murti
Shiv murti