“ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस द्वारा गौ तस्करी का प्रयास

खबर को शेयर करे

नाकाम, पुलिस मुठभेड में एक तस्कर को लगी गोली, घायल तस्कर सहित तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 01 ट्रेलर, 27 गोवंश व 01 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद ।

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्ररेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 17/05/2025 को थाना रामनगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्करी करने करने वाले 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 ट्रेलर व उसमें लदे 27 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया है तथा विधिक कार्यवाही करते हुए उनके विरूद्ध थाना रामनगर में मु0अ0सं0-0100/2025 धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/5ए / 5बी 8 गोवध निवारण अधिनियम व 3 / 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटनाक्रम का विवरणः दिनांक 17.05.202025 को थाना रामनगर अंतर्गत भीटी चौकी क्षेत्र में “ऑपरेशन

चक्रव्यूह” के तहत की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक संदिग्ध ट्रेलर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेज गति से भगाते हुए बंदरगाह की ओर मोड़ दिया जिनका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया। बंदरगाह के पास रास्ता अवरुद्ध देखकर ट्रेलर खड़ी कर उसमें से चार व्यक्ति कूदकर झाड़ियों की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें हमलावर के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र भूरा (निवासी घेर मर्दान खां, थाना कोतवाली, जनपद रामपुर, उम्र लगभग 27 वर्ष) के रूप में हुई। उसे तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं दो अन्य आरोपियों 1. गुलफाम पुत्र कल्लन (निवासी खेमपुर रसूलपुर, थाना स्वार, जनपद रामपुर, उम्र 28 वर्ष) तथा 2. शादाब पुत्र मुन्ना (निवासी घेर नज्जू खां, थाना गंज, जनपद रामपुर, उम्र 32 वर्ष) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। एक अन्य आरोपी मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा तस्करों के कब्जे से बरामद ट्रेलर वाहन की जब तलाशी ली गई तो उसके निचले हिस्से में बड़ी ही कुशलता से छिपाकर ले जाए जा रहे 27 गोवंशीय पशु पाए गए। सभी पशुओं को तत्काल सुरक्षित बाहर निकालते हुए उनकी देखभाल एवं संरक्षण हेतु कपसेठी स्थित गौशाला भेजवाया गया है। इस संबंध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 100/2025 अंतर्गत धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 109 भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) तथा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में आग से बचाव प्रशिक्षण का आयोजन

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे पुलिस की नजरों से बचने

के लिए ट्रेलर के ऊपरी हिस्से में आलू की बोरियाँ लाद देते हैं, ताकि पुलिस को लगे कि सब्जियां जा रही है और हमारी गाड़ी न रोके जबकि ट्रेलर ट्रक के निचले हिस्से में गोवंशीय पशुओं को छुपाकर वध हेतु तस्करी कर बिहार ले जाते हैं।

बरामदगी का विवरण –

  1. एक देशी तमंचा (.315 बोर)
  2. एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस
  3. एक ट्रेलर/ट्रक वाहन
  4. 27 राशि गोवंश
  5. तीन मोबाइल फोन।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –

अभियुक्त आरिफ
अभियुक्त से पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे पुलिस की नजरों से बचने के लिए ट्रेलर के ऊपरी हिस्से में आलू की बोरियाँ लाद देते हैं, ताकि पुलिस को लगे कि सब्जियां जा रही है और हमारी गाड़ी न रोके जबकि ट्रेलर ट्रक के निचले हिस्से में गोवंशीय पशुओं को छुपाकर वध हेतु तस्करी कर बिहार ले जाते हैं।

बरामदगी का विवरण –

  1. एक देशी तमंचा (.315 बोर)
  2. एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस
  3. एक ट्रेलर/ट्रक वाहन
  4. 27 राशि गोवंश
  5. तीन मोबाइल फोन ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –

अभियुक्त आरिफ

1- मु0अ0सं0-0186/2020 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अजीम नगर जनपद रामपुर

2- मु0अ0सं0-0196/2020 धारा 8 / 15 एन0डी0पी०एस० एक्ट थाना कोतवाली जनपद रामपुर

3- मु0अ0सं0-0244/2020 धारा 336 भा0द0वि0 थाना गंज जनपद रामपुर

4- मु0अ0सं0-0430/2019 धारा 401 भा0द0वि0 थाना गंज जनपद रामपुर

5- मु0अ0सं0-0466/2015 धारा 323/452/506 भा०द०वि० थाना गंज जनपद रामपुर

6- मु0अ0सं0-0486/2019 धारा 4 / 25 आर्म्स एक्ट थाना गंज जनपद रामपुर

इसे भी पढ़े -  महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर सीपी और जिलाधिकारीने किया मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण

7- मु0अ0सं0-0105/2020 धारा 188/ 269 भा०द०वि० व 3 महामारी अधिनियम थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर

अभियुक्त गुलफाम

1- मु0अ0सं0-0118/2018 धारा 279/337/304ए भा०द०वि० थाना आंवला जनपद बरेली

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 17/05/2025 समय लगभग 15.40 बजे, बन्दरगाह रोड थाना रामनगर वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1- आरिफ पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला घेर मरदान खां थाना कोतवाली जनपद रामपुर उम्र 27 वर्ष

2- गुलफाम पुत्र कल्लन निवासी खेमपुर रसूलपुर थाना स्वार जनपद रामपुर उम्र 28 वर्ष

3- शादाब पुत्र मुन्ना निवासी घेर नजुखाँ थाना गंज जनपद रामपुर उम्र 32 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

  1. प्र०नि० राजू सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  2. उ0नि0 श्री अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  3. उ0नि0 श्री आदित्य राय चौकी प्रभारी भीटी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  4. उ0नि0 श्री अनिल राजपूत थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  5. उ0नि0 श्री पंकज कुमार मिश्रा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  6. उ0नि0 श्री नितेश कुमार थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  7. हे0का0 गणेश जी थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  8. हे0का0 रविन्द्र सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  9. का० गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  10. का0 शैलेन्द्र सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  11. का0 संदीप सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  12. का0 राहुल सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
  13. का0 रणधीर गौड़ थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
Shiv murti