magbo system

Sanjay Singhy

ग्रामीण बैंक शाखा में चोरी का प्रयास, लॉकर सुरक्षित, सीसीटीवी व डीवीआर ले उड़े चोर

वाराणसी। जिले के म्यूजियम मुनारी रोड स्थित घुरहूपुर गांव के सामने सोमवार भोर में चोरों ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की सिंहपुर शाखा को निशाना बनाया। चोर बैंक का रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे और चोरी का प्रयास किया, हालांकि मेन लॉकर नहीं टूट पाने के कारण नकदी सुरक्षित रही। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

VK Finance

क्या है पूरा मामला
बैंक शाखा प्रबंधक अर्जुन निगम के अनुसार, सोमवार सुबह कर्मचारी राजन ने बैंक में संदिग्ध गतिविधि देखी और चोरी की सूचना दी। इसके बाद प्रबंधक मौके पर पहुंचे और ताला खोलकर बैंक का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि चोर म्यांमार बौद्ध मंदिर की दीवार के सहारे चढ़कर बैंक के रोशनदान को तोड़ते हुए भीतर दाखिल हुए थे।

सीसीटीवी कैमरे तोड़े, डीवीआर ले गए
चोरों ने बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और उनका डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इसके अलावा बैंक के काउंटर नंबर एक से पांच तक के ताले तोड़ दिए गए। कई जरूरी फाइलें और कागजात इधर-उधर बिखरे मिले, जिससे बैंक परिसर में काफी अव्यवस्था फैल गई।

मेन लॉकर सुरक्षित, नकदी नहीं गई
बैंक प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने मेन लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसी वजह से बैंक की नकदी पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि अलमारियों, उपकरणों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया गया है।

मंदिर में भी चोरी, जांच तेज
इसी रात पास के बईरीपुर गांव स्थित महिलया माई मंदिर से दानपात्र और घंटा चोरी होने की भी सूचना मिली है। पुलिस दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment