अतीक पहलवान की आगरा जेल में मौत

खबर को शेयर करे

डी 2 गैंग के सरगना अतीक पहलवान की आगरा जेल में मौत।

2007 में कानपुर पुलिस ने दिल्ली से दो लाख के इनामी अतीक पहलवान को किया था गिरफ्तार।

90 के दशक में कानपुर ही नही प्रदेश और देश में बोलती थी डी 2 की तूती।

अतीक शफीक रफीक वाले बिल्लू अफजाल इन 6 भाईयो के नाम का था आतंक।

डी 2 गैंग ने 1985 से 2005 के बीच कितनी हत्याएं की पुलिस के पास भी नहीं है रिकॉर्ड।

2010 में डी 2 गैंग को इंटर स्टेट गैंग 273 में किया था दर्ज।

रंगदारी प्रॉपर्टी विवाद किडनैपिंग हत्या हत्या के प्रयास जैसे सैकड़ों मुकदमे दर्ज थे गैंग के सदस्यों पर।

एसटीएफ के सिपाही की हत्या के एसटीएफ और कानपुर पुलिस ने मिलकर किया था गैंग का सफाया।

इसे भी पढ़े -  प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम, पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद
Shiv murti
Shiv murti