magbo system

Sanjay Singhy

बलिया में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से सहायक अध्यापक की मौत

बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

VK Finance

मृतक की पहचान राजेश कुमार यादव (45) पुत्र ब्रह्मदेव यादव, निवासी भिटकुना थाना नगरा के रूप में हुई है। वह शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय एकइल नंबर–3 में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे और सिकंदरपुर कस्बे में किराये के मकान में रहते थे। रविवार शाम वह बस स्टेशन से अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। जलालीपुर चट्टी के पास सुभानल्लाह के आरा मिल के समीप मनियर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र छोड़ गए हैं।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment