
वाराणसी। थाना बड़ागांव क्षेत्र में हुए अश्वनी सिंह उर्फ मोनल की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त लवकुश पटेल उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 26 दिसंबर 2025 की रात मिर्जापुर के पास हुई थी, जहां आपसी विवाद के दौरान धारदार हथियार से हमला कर 23 वर्षीय अश्वनी सिंह की हत्या कर दी गई थी।

मृतक के भाई की तहरीर पर थाना बड़ागांव में मुकदमा संख्या 526/25 धारा 191(3), 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन आकाश पटेल एवं अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर ने मौके का निरीक्षण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम भेलखा स्थित सूर्या भट्टा के पास मादक पदार्थ सेवन के दौरान अश्वनी और अभियुक्त के बीच विवाद हुआ था। बाद में खुन्नस में आकर लवकुश पटेल ने अपने रिश्तेदार अर्जुन पटेल और आर्यन पटेल के साथ मिलकर अश्वनी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 27 दिसंबर को इंदरखापुर चक्का पुलिया के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।