RS Shivmurti

आर.डी मेमोरियल हॉस्पिटल और यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम् पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के द्वारा परमपूज्य परमहंस स्वामी अड़गडानंद के आश्रम पर निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

खबर को शेयर करे

आर.डी मेमोरियल हॉस्पिटल और यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम् पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के द्वारा परमपूज्य परमहंस स्वामी अड़गडानंद के आश्रम पर निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना था। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ जांचें की गईं और रोगियों को उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए और उनकी स्वास्थ समस्याओं का समाधान निकाला गया।

RS Shivmurti

आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल और यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम् पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रबंधक, डॉक्टर धनंजय सिंह ने इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहकर आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ शिविरों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

आज गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर डॉक्टर धनंजय सिंह ने समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “गुरु पूर्णिमा का पर्व हमें हमारे गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। इस शुभ अवसर पर मैं आपके और आपके संपूर्ण परिवार के सुखमय और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।”

डॉक्टर धनंजय सिंह ने अपने संदेश में आगे कहा कि गुरुओं का स्थान हमारे जीवन में सर्वोपरि है और उनकी शिक्षाओं से हम अपने जीवन को सन्मार्ग पर ले जा सकते हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ जांच कराएं और स्वास्थ शिविरों का लाभ उठाएं।

इसे भी पढ़े -  संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः सीएम योगी

स्वास्थ शिविर के सफल आयोजन के लिए डॉक्टर सिंह ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी और उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम के समर्पण और निष्ठा के कारण ही इस प्रकार के आयोजन सफल हो पाते हैं। शिविर में आए लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल तथा यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवम् पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट को धन्यवाद दिया।

ब्यूरो चीफ-गणपत राय

Jamuna college
Aditya