नदेसर चौराहे से लेकर घौसाबाद चौकाघाट तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
अभियान का नेतृत्व एसीपी विदुष सक्सेना एवं कैंट थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, इंस्पेक्टर क्राइम संतोष पासवान,चौकी प्रभारी द्वव नदेशर विकास सिंह फूलवरिया आकाश सिंह के अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवानो संग फ़ोर्स भी रही मौजूद
अवैध अतिक्रमण करने वालो पर पुलिस द्वारा मुकदमा,चालानी, जब्तीकरण आदि की कार्यवाही भी है जारी.इस दौरान सडक पर कार बाजार लगाने वाले डीलर व दुकानदारों कों भी दी गयी सख्त चेतावनी व लाउड हेलर के माध्यम से अपील भी की गई सड़कों कों अतिक्रमण मुक्त कराने मे दे अपना सहयोग
👇👇