magbo system

Editor

निषाद राज बोट सब्सिडी योजना में आवेदन 31 जुलाई तक

वाराणसी। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग वाराणसी के अन्तर्गत निषाद राज बोट सब्सिडी योजना हेतु अर्ह मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को अच्छादित करने के लिए आनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल https://fishereis.up.gov.in दिनांक 01.07.2024 से दिनांक 21.07.2024 तक खोला गया था पुनः आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31.07.2024 तक बढा दी गयी है इच्छुक आवेदक योजनान्तर्गत परियोजना ईकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल https://fishereis.up.gov.in पर देख कर आवेदन कर सकते है योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण डी०आई०जी० कालोनी वाराणसी से सम्पर्क कर किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment