magbo system

गंभीर चिकित्सीय लापरवाही के संबंध में एफआईआर हेतु प्रार्थनापत्र

Shiv murti

मैं, राजेश पांडे, पुत्र स्व० भास्करा नन्द पाण्डेय उर्फ देवी पाण्डेय, निवासी ग्राम धनरिया माफी, पोस्ट इलिया, थाना इलिया, जनपद चंदौली, आपके माध्यम से एक गंभीर चिकित्सीय लापरवाही की घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु प्रार्थना कर रहा हूँ।

जुलाई 2024 में पेट के दाईं ओर तीव्र दर्द के कारण मैंने वेदान्ता हॉस्पिटल चंदौली के प्रबंधक राम प्रकाश उपाध्याय (मोबाइल: 9415286726) से संपर्क किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके भाई डॉ. वेद प्रकाश उपाध्याय (मोबाइल: 9452808837) मेरा इलाज करेंगे। राम प्रकाश के कहने पर मैं हॉस्पिटल में भर्ती हुआ, जहाँ अल्ट्रासाउंड में पित्त की थैली में पथरी पाई गई और डॉ. वेद प्रकाश ने ऑपरेशन की सलाह दी। अगस्त 2024 में ऑपरेशन किया गया, जो लगभग दो घंटे चला।

ऑपरेशन के पश्चात मुझे लगातार पेट में तेज़ दर्द और ड्रेन से पित्त का रिसाव होता रहा। डॉक्टर इसे सामान्य बताते रहे, जबकि मेरी हालत लगातार बिगड़ती गई। मजबूरन मुझे Apex हॉस्पिटल वाराणसी, BHU वाराणसी और डॉ. मुमताज अंसारी के पास इलाज कराना पड़ा, जहाँ विशेषज्ञों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मेरी कॉमन बाइल डक्ट (CBD) काट दी गई थी। यह तथ्य जानबूझकर मुझसे छिपाया गया। M.R.C.P. रिपोर्ट से CBD में कटाव व सिकुड़न की पुष्टि हुई।

डा० वेद प्रकाश द्वारा शल्य चिकित्सा में घोर लापरवाही, सच्चाई छिपाना, समय पर रेफर न करना, और राम प्रकाश द्वारा झूठा विश्वास दिलाना गंभीर आपराधिक लापरवाही के दायरे में आता है। कृपया उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti