अपना दल (एस) के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

खबर को शेयर करे

प्रयागराज के सोरांव इलाके में आज अपना दल (एस) के नेता इंद्रजीत पटेल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद अपराधी धमकाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। संभावना है कि पुरानी रंजिश के कारण हत्या की गई। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

घटना के दिन सुबह खेत को लेकर इंद्रजीत पटेल और पड़ोसी सर्वेश के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर सर्वेश ने इंद्रजीत के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो देसी पिस्टल बरामद की हैं। इंद्रजीत एलएलबी के अंतिम वर्ष का छात्र था और उसके और सर्वेश के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा था। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

इसे भी पढ़े -  योगी सरकार का भगीरथ प्रयास, हर घंटे 2 लाख श्रद्धालु संगम नोज पर कर सकेंगे स्नान
Shiv murti
Shiv murti