एंटी रोमियो टीम ने पीएस पब्लिक स्कूल के छात्राओं को किया जागरूक

खबर को शेयर करे

विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

वाराणासी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित पी एस पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ पटेल की देखरेख में पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने पहुंचकर छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। महिला एसआई अनुज गोस्वामी व एसआई मधुसूदन त्रिपाठी ने छात्राओं से संवाद कर साइबर क्राइम से बचाव के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को गुड टच तथा बैड टच,साइबर हेल्पलाइन 1930, पुलिस हेल्पलाइन 112 व वूमेन हेल्पलाइन 1090 के उपयोग के महत्व को समझाया। छात्राओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहने, फ्रांड कॉल पर पैसे की मांग, ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई। साथी यह भी बताया की ओटीपी जैसे संवेदनशील जानकारी किसी अनजान के साथ साझा करें। छात्राओं से बोले की निडर होकर रहोगी तो उत्पीड़न नही हो सकेगा।अगर कोई उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।एसआई मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध से बचाने के साथ-साथ उन्हें डिजिटल सुरक्षा के प्रति सजग बनाना रहा। कार्यक्रम के अंत में चैयरमैंन अमरनाथ पटेल ने टीम को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ पटेल, सेवापुरी मंडल प्रभारी भाजपा नेता राम सकल पटेल, डायरेक्टर दिनेश पटेल, मैनेजर उत्तम पटेल, प्रिंसिपल कल्पना शर्मा सहित विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र गण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  सरकारी नौकरी के नाम पर आठ लाख की ठगी,मुकदमा दर्ज