RS Shivmurti

आरडी मेमोरियल पब्लिक इंग्लिश स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के शिवपुर क्षेत्र के मीरापुर बसही गांधी चबूतरा टकटकपुर रोड स्थित आरडी मेमोरियल पब्लिक इंग्लिश स्कूल में बड़े ही धूमधाम से छठवां वार्षिकोत्सव नन्हे मुन्ने बच्चो ने मनाया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस्टर पीटर और रामधनी प्रजापति जी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किए,आरडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक गोविंद प्रजापति और स्कूल के प्रधानाचार्य आर0के0पटेल ने स्कूल के बच्चो को शिक्षा देने के साथ साथ सामाजिक और सांस्कृतिक शिक्षा पर प्रबल बल देते हुए वार्षिकोत्सव का आयोजन नन्हे मुन्ने बच्चो के मनोबल को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से संचालित करवाए,वही आरडी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के शिक्षक ममता पटेल, एकता गुप्ता, रोमी,पियूष रंजन,दिग्विजय पाण्डेय,अवधेश,दिनेश ,पूजा, अंजली,मंजू जी ने अपना अथक सहयोग प्रदान किया वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभ दिन पर नृत्य,कश्मीरी सांग,दुर्गा तांडव जिसे कस्वी,रूतवी,साक्षी,अनुमान आदि बच्चो ने प्रस्तुत किया जो काफी मनमोहक रहा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  15 दिसंबर से विद्युत विभाग में ओ०टी०एस० योजना प्रारम्भ
Jamuna college
Aditya