दिनदहाड़े डकैती के वांछित 1 लाख के इनामी अभियुक्त अंकित यादव उर्फ़ शेखर गिरफ्तार

Shiv murti

28 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुलतानपुर जनपद में भारत ज्वैलर्स में हुई दुस्साहसिक डकैती के मुख्य आरोपी, अंकित यादव उर्फ़ शेखर को प्रयागराज जिले के छिवली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। अंकित यादव पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कई संगीन अपराधों में वांछित था।

बरामदगी
गिरफ्तारी के दौरान अंकित के पास से 755 ग्राम चाँदी के जेवर और 2,800 रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसने 28 अगस्त 2024 को सुलतानपुर में भारत ज्वैलर्स में हुई डकैती को अपने साथियों मंगेश यादव, अनुज प्रताप सिंह, फुरकान, और अरबाज के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छिवली रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई की। आरोपी अंकित यादव को दबोचकर उससे पूछताछ के बाद, टीम ने सुलतानपुर से 755 ग्राम चाँदी भी बरामद की।

अपराधिक इतिहास
अंकित यादव का आपराधिक इतिहास लंबा है। वह विभिन्न धाराओं के तहत जनपद जौनपुर, प्रतापगढ़ और सुलतानपुर में दर्ज कई संगीन मामलों में अभियुक्त रहा है। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद अब सुलतानपुर कोतवाली में दाखिल मुकदमा संख्या 578/2024 धारा 310(2)/311/317(3) बी0एन0एस0 में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अंकित की गिरफ्तारी से एसटीएफ को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है और पुलिस को उम्मीद है कि इससे डकैती से जुड़े अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई में तेजी आएगी।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti