पेड़ की डाल गिरने से पशु गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान पशु की हुई मौत

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के नहवानीपुर (जटामतारा) गांव में शीशम के पेड़ की डाल गिरने से एक पशु गंभीर रूप से घायल हो गया।जहाँ इलाज के दौरान पशु की मौत हो गई।

वही नहवानीपुर गांव निवासिनी फूलदेई देवी ने कपसेठी थाने पर तहरीर देकर पड़ोसियों पर यह आरोप लगाया कि मेरी भैंस उक्त पेड़ के नीचे बंधी थी।हमारे पड़ोसी जबरन शीशम के पेड़ पर चढ़कर डाल काटकर गिरा दिए,जिससे हमारा पशु गंभीर रूप से घायल हो गया था।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।और अपने भैंस की पोस्टमार्टम कराने के लिए मांग की ताकि उक्त भैंस की अंतिम संस्कार किया जा सके।

घटना के बाद सेवापुरी के पशु डॉक्टर धर्मेन्द्र कनौजिया ने डॉक्टरों की टीम के साथ मौके पर पहुँच गए,जहां पुलिस के मौजूदगी में उक्त भैंस का पोस्टमार्टम कराया गया।जहाँ पोस्टमार्टम के बाद उक्त भैंस का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वही कपसेठी पुलिस ने कहा कि घटना के बाबत 6 लोगो के खिलाफ 325 BNS धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई।
वही दूसरे पक्ष के लोगो ने कहा कि यह पेड़ बरसात में अपने आप गिरा है।

इसे भी पढ़े -  तरना क्षेत्र मे यमुना नगर कालोनी एवं अन्य का स्थल निरीक्षण किया गया
Shiv murti