RS Shivmurti

घर से नाराज छात्रा ने घर पर मैसेज और कॉल कर ओबरा डैम में छलांग लगाकर की आत्महत्या

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र उपडेट

RS Shivmurti

घर से नाराज छात्रा ने घर पर मैसेज और कॉल कर ओबरा डैम में छलांग लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार छात्रा श्रेया चौबे पुत्री चंद्रेश चौबे उम्र लगभग 20 वर्ष ओबरा डिग्री कॉलेज की बीएससी की छात्रा थी।

चोपन थाना क्षेत्र के डाला में अपने परिवार के साथ रहकर पढ़ाई करती थी।

छात्रा ओबरा पीजी कॉलेज में एडमिशन से नाराज को लेकर यह कदम उठाया ।

मामले की जानकारी के बाद ओबरा थाना के थाना अध्यक्ष सहित फोर्स घटनास्थल पर मौजूद होकर मामले की छानबीन कर रही है वहीं मौके पर ओबरा उप जिलाधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद है

लगभग 27 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला छात्रा का शव

एसडीआरएफ की टीम ओबरा डैम बांध पर लगातार तलाश में जुटी है मगर अभी तक सफलता नहीं मिली

वही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  2014 के बाद पहली बार देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बना अन्नदाता किसानः योगी
Jamuna college
Aditya