RS Shivmurti

और बतावा का हाल चाल बा!

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आप लोग जनता के बीच रहकर उनका काम कराएं

RS Shivmurti

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी से बरेका गेस्ट हाउस मिलने किसान मोर्चा के 17 लोग पहुंचे तो पीएम ने हँसते हुए इस लोगो से पूछा और बतावा का हाल चाल बा! औपचारिक बातचीत होने के बाद इन लोगों से प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार जीत में वोट प्रतिशत काफी कम हो गया और आगामी चुनाव में सभी को एक होकर वोट प्रतिशत को बढ़ाना होगा इसके लिए आप लोग अधिक से अधिक जनता के बीच रहे और जनता का कार्य कराते रहे। पीएम ने किसान मोर्चा के लोगों से लगभग 10 से 15 मिनट तक बातचीत की इस दौरान पीएम गंभीर मुद्रा में नजर आये। पीएम से गेस्ट हाउस में मिलने वाले लोगों में विश्वास जायसवाल, अमन केशरी,दिनेश,मनोज सिंह,रोहित जायसवाल,देवेंद्र विश्वास, लवकुश यादव,जय विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता,जितेंद्र पांडेय, गोपाल सिंह,रविन्द्र जायसवाल, देवेश पांडेय,कृष्णा नंद मौर्या,दिलीप चौहान,रंजना सिंह व हिनांशु सिंह रहे।

पीएम से हेलीपैड पर मिलने वाले लोग

प्रधानमंत्री मोदी का काफिला बरेका गेस्ट हाउस से सुबह 8 बजे हेलीपैड के लिए निकला , हेलीपैड पर पीएम ने 12 लोगो से मुलाकात की जिसमे संजीव पांडेय, देवेंद्र प्रताप सिंह,बृजेश श्रीवास्तव, संतोष सेठ,नीरज पांडेय, नितेश मौर्या,अमित सिंह,करन विश्वकर्मा, जितेंद्र मौर्या, अनिल कुमार, सोमेश अवस्थी तथा धनंजय पांडेय रहे। बरेका हेलीपैड से पीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 8:10 बजे नालन्दा (बिहार) जाने हेतु लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी ।

इसे भी पढ़े -  बलिया में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सभा आज
Jamuna college
Aditya