वाराणसी जिले के कपसेठी स्थानीय थाना क्षेत्र के बाराडिह गांव से एक दुखद घटना सामने आई।जहाँ बाराडीह गांव निवासी मोबाइल शॉप संचालक 50 वर्षिय दीपक मिश्रा की सोमवार रात करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
बताते हैं कि दीपक मिश्रा दुकान से अपने घर लौटे और जैसे ही उन्होंने बल्ब जलाने के लिए स्विच ऑन किया वही बोर्ड से आ रहे करंट की चपेट में आ गये और स्विच से ही चिपक गए।जिससे उनकी मौत हो गई।
जहां परिजनों ने किसी तरह उन्हें करंट से छुड़ाया और तुरंत एक नजदीकी एक चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही दीपक मिश्रा की कालिकाधाम चौराहे पर मोबाइल शॉप चलाते थे और अपनी दुकान से ही अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनकी पत्नी सुमन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस हृदय विदारक दुर्घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य खो जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी गंभीर प्रभाव पड़ेगा।