RS Shivmurti

संविधान निर्माता के अपमान को नही सहेंगे अमित शाह इस्तीफा दो-रामबचन यादव

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव के नेतृत्व मुर्दाहा कार्यालय से जूलूस निकाल कर सैकड़ो लोगो ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यर्पण कर गृहमंत्री के द्वारा अपमान करने पर गृह मंत्रालय के तरफ से बाबा से क्षमा मांगी
रामबचन यादव ने कहा कि अमित शाह को इस्तीफा देना ही होगा जब तक इस्तीफा और देश से माफी नही मांगते तब तक नेशनल इक्वल पार्टी पुतला फूंककर इस्तीफा मांगती रहेगी
नेशनल इक्वल पार्टी का निर्माण डॉ0 बी आर अम्बेडकर जी के विचारों से प्रभावित होकर बनी थी। इस अपमान को दबे कुचले शोषित वंचित दलित पिछड़े बिछड़े कभी भुला नही सकते। संविधान के दिल पर छुरा घोपा गया है। गृहमंत्री अमित शाह को देश के सामने माफी मांगे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराए-योगी आदित्यनाथ
Jamuna college
Aditya