RS Shivmurti

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती पर विधि संकाय, बीएचयू में पुरा छात्र समागम

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी, 26 दिसंबर:
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती के अवसर पर आज विधि संकाय, बीएचयू के महामना सभागार में पुरा छात्र समागम का आयोजन किया गया।

RS Shivmurti

सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में लगभग 250 पुरा छात्रों ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के अध्यापकगण, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, विभिन्न जिला न्यायालयों के न्यायाधीश और देशभर के विभिन्न अदालतों में कार्यरत अधिवक्ता शामिल हुए।
मुख्य रूप से उपस्थित अतिथियों में शामिल थे:

  1. कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जस्टिस पी. के. भट्ट
  2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रांची के पूर्व कुलपति और विधि संकाय, बीएचयू के पूर्व संकाय प्रमुख प्रो. वी. सी. निर्मल
  3. दक्षिण बिहार विश्वविद्यालय के संकाय प्रमुख प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव
  4. विधि संकाय, बीएचयू के प्रो. ए. के. पाण्डेय
  5. वाराणसी जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं 1976 बैच के पूर्व छात्र सुनील त्रिपाठी
  6. पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल चंद्रा
  7. बनारस कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय वाही

परिचर्चा:
इस अवसर पर पुरातन छात्रों ने “भारत में विधिक शिक्षा और नई शिक्षा नीति” विषय पर परिचर्चा में भाग लिया।

स्वागत एवं संचालन:
अतिथियों का स्वागत विधि संकाय, बीएचयू के संकाय प्रमुख प्रो. सी. पी. उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. क्षेमेन्द्र त्रिपाठी ने किया।

इसे भी पढ़े -  1500 औषधी आधारित पौधो एवं 1000 लोगो को आंवला एवं श्रीफल के मुरब्बे का बैरवन एवं मोहनसराय गांव में हुआ वितरण
Jamuna college
Aditya