magbo system

पांच फरवरी तक 12वीं तक सभी कक्षाएं सिर्फ आनलाइन

शहर व आसपास के 12वीं तक के सभी विधालयों की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होगी

वाराणसी : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से शहर में बहुत अधिक भीड़ बढ़ गई है। इस कारण शहर व आसपास के 12वीं तक के सभी विद्यालयों की कक्षाएं सिर्फ आनलाइन संचालित होंगी। इसे 27 जनवरी से शुरू कर दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि यह निर्देश पांच फरवरी तक राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मध्यमिक, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू रहेगा। छात्र- छात्राएं अपने-अपने घर से ही उक्त तिथि तक पाठन-पाठन करेंगे। उक्त अवधि में माध्यमिक परिषद एवं अन्य बोर्डों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विभागीय निर्देशानुसार भौतिक रूप से पूर्व निर्धारित तिथियों में संचालित होंगी। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, अंग्रेजी, हिंदी माध्यम सभी बोर्ड के विद्यालयों के विद्यार्थियों की भी आनलाइन कक्षाएं चलेगी। यह निर्देश सभी विद्यालयों को पालन करना होगा।

खबर को शेयर करे