RS Shivmurti

लखनऊ में सपा नेता बबलू के घर पहुंचे अजय राय और अविनाश पांडेय

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या करने वाले सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद मुजीबुर्रहमान ऊर्फ बबलू के घर शनिवार शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे। दोनों नेताओं ने परिजनों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली। शोक जताते हुए परिवार को आश्वासन दिया कि कांग्रेस हमेशा उनके साथ रहेगी।
सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष के घर जाकर कांग्रेस नेताओं ने सियासी हवा तेज कर दी है। क्योंकि अभी तक सपा का कोई भी शीर्ष नेतृत्व पूर्व नगर अध्यक्ष के आवास पर नहीं पहुंचा है। ऐसे में कांग्रेस नेताओँ के इस कदम को सियासी नजरिए से अहम माना जा रहा है। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्हें पूर्व नगर अध्यक्ष बबलू के बारे में जानकारी मिली।
वह जनता के हितों को लेकर निरंतर संघर्ष करने वाले नेताओं में शुमार रहे हैं। ऐसे में परिजनों से मिलकर ढांढस बधाया है। उन्होंने कहा कि इसे सियासी तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। जनता के लिए संघर्ष करने वाले हर व्यक्ति के साथ कांग्रेस खड़ी है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाल दिवस पर पोस्ट कर दी बधाई।
Jamuna college
Aditya