भारत नेपाल के संबंधों और ांस्कृतिक आदान-प्रदान मजबूत करने के उद्देश्य से नेपाल की बुद्ध एयरलाइंस द्वारा काशी से पशुपतिनाथ के संबंध को जोड़ने के लिए काठमांडू तक की एयरलाइंस सुविधा शुरू की गई है।आज वाराणसी में एयरलाइन बुद्ध एयर द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में निदेशक रुपेश जोशी नें बताया कि अब वाराणसी-काठमांडू सीधी विमान सेवा सप्ताह में 3 दिन मिलेगी। नेपाल की सबसे बड़ी व सुरक्षित एयर लाइन बुद्ध एयर पिछले 7 वर्षों से वाराणसी-काठमांडू विमान सेवा संचालित करती आ रही है, उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा 29 जून 2018 को प्रारम्भ हुई यह विमान सेवा 18 सितंबर से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को संचालित होगी। उन्होंने बताया कि बुद्ध एयर के पास 16 ATR 72 विमान तथा 2 ATR 42 के साथ कुल 18 विमान है तथा अगले 6 महीनों में इसमें 2 और ATR 72 विमान जुड़ जायेंगे। ATR विमान ऑपरेटरों में बुद्ध एयर का विश्व में पांचवां स्थान है। वर्तमान में घरेलू बाजार में हमारी हिस्सेदारी लगभग 65 प्रतिशत है। भविष्य में अयोध्या व पटना एयर पोर्ट के अन्तर्राष्ट्रीय होने के उपरान्त बुद्ध एयर की जनकपुर से अयोध्या व काठमांडू से पटना के लिए अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारम्भ करने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि अभी बुद्ध एयर वाराणसी से काठमांडू के लिए सीधी उड़ान सेवा हर सोमवार व शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे संचालित कर रही है। बुद्ध एयर को यह विश्वास है कि इससे दोनों देशों के व्यापारिक व धार्मिक सम्बंधों को मजबूती मिलेगी तथा पर्यटको को इस उड़ान द्वारा सहजता तथा सुविधा होगी। हिंदुओं के लिए वाराणसी मुख्य तीर्थ स्थलों में से एक है जहाँ बाबा विश्वनाथ मंदिर है वहीं भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ भी है। वाराणसी में विदेशी पर्यटकों का आगमन तेजी से बढ़ रहा है इस विमान सेवा से विदेशी पर्यटकों को भी नेपाल यात्रा में सुविधा होगी और यहाँ के लोगों को बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन में भी सहूलियत होगी।