
बुधवार शाम मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX1023 में बम की धमकी मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। फ्लाइट के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना मिली कि विमान में विस्फोटक होने की आशंका है। जैसे ही यह सूचना मिली, कंट्रोल रूम ने तुरंत फ्लाइट क्रू को संकेत भेजा और आपातकालीन लैंडिंग की तैयारी शुरू की। विमान को सुरक्षित रूप से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर उतार लिया गया।
लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया ताकि किसी भी संभावित खतरे को अन्य विमानों या यात्रियों से दूर रखा जा सके। यात्रियों को बिना किसी देरी के विमान से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। फ्लाइट में कुल 176 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अंदर मौजूद किसी भी संदिग्ध वस्तु की तलाश के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता के साथ जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान विमान के शौचालय से एक टिश्यू पेपर मिला है इसी आधार पर बम की आशंका जताई गई और एयरपोर्ट परिसर को पूरी तरह खाली करा दिया गया। सीआईएसएफ, एटीएस, एसटीएफ, आईबी, एलआईयू और स्थानीय पुलिस समेत कई एजेंसियों की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बम निरोधक दस्ता विमान और यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच कर रहा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कहा गया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी को तुरंत सूचित किया गया। कंपनी का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच पूरी होने के बाद ही विमान के संचालन पर फैसला लिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
